QUESTION 7: Who are the biggest hypocrites in modern India? - GLOBAL AMBEDKARITES

Trending

Thursday, December 10, 2020

QUESTION 7: Who are the biggest hypocrites in modern India?


 

QUESTION 7:


Who are the biggest hypocrites in modern India? 


Answered by Shekhar Bodhakar


I think Mr M.K. Gandhi may have been somewhat right on this occasion. That would've been a welcoming side effect but wasn't the aim of seperate electorates 


In a letter to PM Ramsay Mcdonald in Sept 1932, Gandhi wrote, 


"In the establishment of seperate electorates at all for the 'depressed classes', I sense the injection of poison that is calculated to destroy Hinduism."


People from the scheduled castes and tribes who believe deprivation of their right to separate electorate was a great injustice but continue to call themselves Hindus ARE THE BIGGEST HYPOCRITES IN INDIAN HISTORY.


If Seperate Electorates had been implemented as was legally decided, NO PERSON FROM THE SCHEDULED CASTE WOULD HAVE BEEN CALLED A HINDU.


That's why Dr Ambedkar said "Gandhi is the greatest enemy the untouchables ever had.


=================


मुझे लगता है कि श्री एम.के. गांधी इस अवसर पर कुछ हद तक सही थे। यह एक स्वागत योग्य दुष्प्रभाव हो सकता है, लेकिन अलग निर्वाचन क्षेत्र का यह उद्देश्य नहीं था

सितंबर 1932 में प्रधानमंत्री रामसे मैकडोनाल्ड को लिखे एक पत्र में गांधी ने लिखा, “पिछड़े वर्ग के लिए अलग निर्वाचन क्षेत्र की स्थापना करना यह हिंदू धर्म को नष्ट करने के लिए सुनियोजित तरीके से जहर का इंजेक्शन लगाने के समान है|”

 

अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लोग जो अलग निर्वाचन क्षेत्र के अधिकार से वंचित होने को एक गंभीर अन्याय मानते है लेकिन खुद को हिंदू कहते रहते हैं, वे भारतीय इतिहास में सबसे बड़े ढोंगी लोग हैं |

 

यदि अलग निर्वाचन क्षेत्र को तय किए गए मामले के अनुसार कानूनी तौर पर लागू किया गया होता, तो अनुसूचित जातियों और जनजातियों के किसी भी व्यक्ति को हिंदू नहीं कहा गया होता |

 

इसलिए डॉ अंबेडकर ने कहा हैं "गांधी अछूतों के सबसे बड़े दुश्मन रहे हैं”  | 

 

शेखर बोधकर (लेखक)

सम्यक बोधी (अनुवादक)


No comments:

Post a Comment